Saturday - 26 October 2024 - 7:33 PM

म्यांमार में नहीं सुधर रहे हालात, सैन्य कार्रवाई में 51 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

म्यांमार में बीते दिनों सैन्य तख्तापलट होने के बाद से ही यहां के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिन यहां यंगून इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके चलते उन्होंने एक चाइनीज़ फैक्ट्री में आग लगा दी। इसके बाद म्यांमार की सेना ने प्रदर्शनकारियों पर खुलेआम गोलियों की बौछार कर दी, जिसमे करीब 51 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है।

दरअसल म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से ही पिछले 6 हफ़्तों से प्रदर्शन जारी है। पिछले 6 हफ़्तों से जारी प्रदर्शन में म्यांमार की सेना द्वारा किया गया एक्शन में ये अब तक का सबसे खतरनाक एक्शन था। सेना की इस कार्रवाई में 51 लोगों की मौत हुई। म्यांमार के एक संगठन के अनुसार, अभी तक के प्रदर्शन में 125 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारों का कहना है कि अभी म्यांमार में प्रदर्शनकारियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।क्योंकि अभी भी ऐसी कई जगह हैं, जहां पर लाशें पड़ी हैं लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है। उधर म्यांमार में हुई इस संघर्ष से पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

रविवार की हुई घटना के बाद ब्रिटिश सरकार ने अपनी चिंता जाहिर की है, तो वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी ये अपील की गई है कि म्यामांर की सेना को तुरंत सत्ता वापस चुनी हुई सरकार को सौंप देनी चाहिए।

गौरतलब है कि म्यांमार में एक फरवरी को सेना ने तख्तापलट कर दिया था। और चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया। इसके बाद आंग सान सू की सहित कई बड़े नेताओं को नजरबन्द कर दिया गया और उनकी आवाज़ दबा दी गई। इसके बाद से ही म्यांमार की सड़कों पर लगातार प्रदर्शन हो रहा है और लोग आंग सान सू की को रिहा करने की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़े : भाजपा सांसद की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाये…

ये भी पढ़े : 4 बड़े एयरपोर्ट्स में बची हिस्सेदारी भी बेचेगी मोदी सरकार

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सेना ने आक्रामक रुख अपनाया है और प्रदर्शनकारियों पर खुलेआम गोलियां चला रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भी कड़ा एक्शन हो रहा है।जानकारी के अनुसार, अभी तक म्यांमार के प्रदर्शन में कुल 2156 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com