Monday - 28 October 2024 - 1:51 PM

‘मेरा कोविड सेंटर’ ऐप से मिलेगी मुफ्त कोरोना जांच की सुविधा, जानें कैसे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार शाम लखनऊ में ‘मेरा कोविड सेंटर’ एप लॉंन्‍च किया। यह एप लोगों को नजदीकी कोविड सेंटर के बारे में जानकारी देगा। इस ऐप के द्वारा प्रदेश में कहीं भी लोग में अपने घर के नज़दीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर के बारे में पता कर पाएंगे जहां मुफ्त में टेस्ट होता है।

ये भी पढ़े: सात दिसंबर को यूपी के इस शहर को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात

ये भी पढ़े: कोरोना टेस्टिंग में देश का पहला राज्य बना यूपी

इन सेंटरोंं में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टेस्ट किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश में सफलतापूर्वक दो करोड़ से अधिक जांचें की गईं। इसके लिए वह स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में यह अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

ये भी पढ़े: VIDEO : सड़क पर कंगना का हो रहा है इलाज, डॉक्टर क्यों कर रहे है ब्रेन सजर्री !

ये भी पढ़े: पड़ोसी की मौत ने उसे रातों-रात बना दिया करोड़पति

इस मौके पर सीएम योगी ने उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। जरूरत महसूस होने पर लोग ‘मेरा कोविड सेंटर’ एप के जरिए नजदीकी कोविड सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहां जाकर अपनी जांच करा सकते हैं।

ये भी पढ़े: डायबिटीज को कंट्रोल करना है तो पीएं कद्दू की पत्तियों का सूप

ये भी पढ़े: ज्वैलरी पहनने से महिलाओं को मिलता है ये स्वास्थ्य लाभ

सीएम योगी ने कहा कि मार्च 2020 से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों ने दिन- रात, सर्दी, गर्मी, बरसात का ख्‍याल किए बगैर निरंतर प्रयास किया। सरकार और प्रशासन के अथक प्रयासों के परिणामस्‍वरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में लोगों को कोरोना से बचाने में कामयाबी पाई जा सकी।

ये भी पढ़े: इसलिए बनाई दूरी तो पत्नी पहुंची कोर्ट, पति को देनी पड़ी अग्निपरीक्षा

ये भी पढ़े: इस नौजवान ने बर्गर खाने के लिए खर्च कर दिए दो लाख रुपये

उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जब हमने इस लड़ाई को प्रारंभ किया था, तब हमारे पास जांच की सुविधा का अत्यन्त अभाव था। इस दौरान एक दिन में महज 72 टेस्ट हो पाते थे।

प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और सभी विभागों के बेहतर समन्वय का परिणाम है कि आज प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख से लेकर पौने दो लाख तक टेस्ट हो रहे हैं। देश के अंदर कोई भी राज्य इतने बड़े पैमाने पर टेस्ट नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़े: कोविड 19 की देशी वैक्सीन लगवाने वाले मंत्री ही हुए कोरोना के शिकार   

ये भी पढ़े: तालाबों का गहरीकरण करने वाले श्रमिकों को मिल रहा ये इनाम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com