जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2021 देश के कई बैंकों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कई बैंकों की चेकबुक और पासबुक एक अप्रैल से अमान्य मानी जायेगी।
इसका मतलब यह है कि चेकबुक और पासबुक से ट्रैंजैक्शन्स नहीं होगा। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कई बैंकों को विलय होना। इस वजह से कई बैंकों के लिए एक अप्रैल से नये नियम लागू होगे।
ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक
ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल
देखें- किन-किन बैंकों की चेकबुक-पासबुक अमान्य होगी
- विजया बैंक
- आंध्रा बैंक
- देना बैंक
- कॉर्पोरेशन बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
जानकारी के मुताबिक इन बैंकों की पासबुक और चेकबुक केवल 31 मार्च 2021 मान्य मानी जायेगी और इसके बाद आपको किसी तरह कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्हें नई डॉक्यूमेंट्स लगाना होगा तब जाकर ट्रैंजैक्शन्स किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े : किसानों के गुस्से का ‘शिकार’ हुए दुष्यंत चौटाला
ये भी पढ़े : सुष्मिता ने ऐसा क्या शेयर किया कि फैंस हो गए हैरान
बता दें कि बैंकों के विलय की घोषणा अगस्त 2019 में किया गया था। देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है ।
ये भी पढ़े : एनआईए ने बताया कि अंबानी के घर के बाहर किसने खड़ी की थी स्कॉर्पियो
ये भी पढ़े : बंगाल में बीजेपी जीती तो इस नेता को बनायेगी सीएम?
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ मर्ज किया गया है। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है। वहीं, सिंडिकेट बैंक का मर्जर केनरा बैंक में हुआ है। सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए, केनरा बैंक ने बताया है कि चेकबुक 30 जून 2021 तक मान्य रहेगी।