जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना का कहर भले ही जारी हो लेकिन मौजूदा समय में कोरोना के मामले अब थोड़े कम होते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन भी आ गई है।
ऐसे में लोगों ने राहत भरी सांस ली है। वैक्सीन अब लोगों को लगायी भी जा रही है। हालांकि सरकार अब भी सावधानी बरतने के लिए कह रही है।
इस बीच कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन भी सामने आ रही है। कम होते कोरोनावायरस के मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए।
Cinema halls and theatres have already been permitted upto 50% of seating capacity. Now they will be permitted to operate at higher seating capacity, for which a revised SOP will be issued by Ministry of Information & Broadcasting: Union Home Ministry
— ANI (@ANI) January 27, 2021
इस नई गाइडलाइंस में स्वीमिंग पूल के खुलने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिनेमा हॉल भी अब पहले से ज्यादा लोग बैठकर फिल्म देख सकते हैं।
नई गाइडलाइंस 1 फरवरी से लागू की जायेगी। यह नई गाइडलाइंस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों लागू होगी। हालांकि इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी होगा।
Union Home Ministry issues an order to enforce guidelines for surveillance, containment & caution which will be effective from Feb 1 to Feb 28; states/UTs mandated to continue to enforce containment measures & SOPs on various activities & COVID appropriate behaviour. pic.twitter.com/owHbYZVgmt
— ANI (@ANI) January 27, 2021