स्पेशल डेस्क
भोपाल। कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ रहा है। देश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन अब भी कोरोना वायरस तेजी से अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। इन सब के बीच देश में एकाएक धार्मिक नफरत से भरे मैसेज हो या फिर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं।
दरअसल तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल कई लोग कोरोना वायरस क चपेट में आ गए है। यह कार्यक्रम बीते 15 मार्च को तबलीग-ए-जमात के इज्तिमे (मजहबी मकसद से एक खास जगह जमा होना) आयोजित किया गया था। इसके बाद से देश में एकाएक धार्मिक नफरत से भरे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल भी होते नजर आ रहे हैं।
अभी कुछ दिन पूर्व ही मध्य प्रदेश में कुछ लोगों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। हालांकि इस बीच इंदौर में कुछ ऐसी ही तस्वीर दिख रही है। जहां साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की जा रही है।
दरअसल यहां पर इंदौर के कुछ मुस्लिम लडक़ों ने एक हिंदू औरत के शव को कंधा दिया। समाचार एजेंसी के अनुसार इंदौर में एक बुजुर्ग औरत की मौत हो गई थी लकिन अंतिम संस्कार करने के लिए लॉकडाउन की वजह से कोई नहीं पहुंच सका।
इसके बाद दो बेटे की मौजूदगी में मुस्लिम लडक़े आगे आए और उन्होंने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की पूरी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस पूरी घटना का वीडिया खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा है कि मानवता की मिसाल पेश की।
इंदौर के नार्थ तोड़ा क्षेत्र में एक बुजुर्ग हिन्दू महिला द्रोपदी बाई की मृत्यु होने पर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने उनके दो बेटों का साथ देकर उनकी शवयात्रा में कंधा देकर व उनके अंतिम संस्कार में मदद कर जो आपसी सदभाव की व मानवता की जो मिसाल पेश की,वो क़ाबिले तारीफ़ है।
1/2 pic.twitter.com/IIQe8qgMQG— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2020