न्यूज़ डेस्क
देश में एक तरफ पश्चिम बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाने पर सीएम ममता बनर्जी नाराज हो रही है। साथ ही वहां की पुलिस नारा लगाने वालों पर गोलिया बरसा रही है। वहीं, दूसरी ओर झारखण्ड में जय श्रीराम न बोलने पर आम जनता उग्र होकर एक युवक पीट पीटकर हत्या कर दे रही है। दरअसल झारखंड के जमशेदपुर में एक 24 साल के युवक की चोरी के शक में भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया और उससे जबरन जय श्री राम और जय हनुमान भी बुलवाया।
उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सरायकेला पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मौत की पड़ताल शुरु कर दी है। युवक की पहचान 24 साल के तबरेज अंसारी के रूप में हुई है।
झारखंड की इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक शख्स तबरेज अंसारी को डंडे से मार रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, तबरेज को 18 जून को पुलिस को सौंपा गया था। उससे पहले भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। शनिवार को उससे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस आरोप में जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसकी पहचान पप्पू मंडल के रूप में हुई है। उनके खिलाफ हत्या, सांप्रदायिक नफरत और भीड़ को उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
When Mob came to know that he is Muslim, they forced him to shout Jai Sri Ram and Jai Hanuman and thrashed him brutally.
Muslim MPs bullied inside parliament and common Muslim lynched on street in Modi’s Hindu Rashtra 2.0
Part 2
2/n pic.twitter.com/8m1qyzdu1r
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) June 23, 2019
बता दें कि तबरेज अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में वेल्डिंग का काम करता था। वह परिवार के साथ ईद मनाने के लिए अपने गांव खरसवां पहुंचा था। इस दौरान उसके परिवार ने उसकी शादी की भी तैयारी की थी।
वहीं, सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने अंसारी की मौत के बाद कहा, ‘मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।’ वहीं, झारखंड जनाधिकार महासभा के सामाजिक कार्यकर्ता अफजल अनीस ने पुलिस की भूमिका पर सवाल किया, क्योंकि तबरेज की मौत न्यायिक हिरासत में हुई थी।
ये भी पढ़े: कैसे बढ़ाये अपने पढ़ाई के घंटों को
सरायकेला सदर अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट बी मार्डी ने कहा, ‘अंसारी को 18 जून को अस्पताल लाया गया था। हमने फिट टु ट्रैवल का सर्टिफिकेट दिया था, जिसके बाद पुलिस उसे ले गई थी।’ शनिवार को अंसारी को दोबारा सदर अस्पताल लाया गया। इस बार वह बेहोश था। अंसारी की हालत बिगड़ रही थी और उसे टाटा मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में बीते दिन ‘जय श्रीराम’ बोलने पर पुलिस ने कथित तौर पर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी थी। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। भाजपा ने दावा किया है कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर ही पुलिस ने गोली मारी थी।