जुबली न्यूज़ डेस्क
पंजाब के लुधियाना जिले के माछीवाड़ा इलाके में एक विवाह के दौरान भाईचारे की मिसाल देखने को मिली, जहां एक मुस्लिम परिवार ने हिदू लड़की का कन्यादान कर माता-पिता की कमी को खलने नहीं दिया।
अनुसार, गांव भट्टियां में रहने वाली हिदू समुदाय की लड़की पूजा की मंगनी लॉकडाउन से पहले गांव साहनेवाल के रहने वाले सुदेश कुमार सोनू के साथ हुई थी।
फिर विवाह की तारीख दो जून तय की गई। शादी के लिए खरीदारी आदि शुरू कर दी गई। पूजा के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में किसी रिश्तेदार के गए और फिर कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन हो गया।
यह भी पढ़ें : निसर्ग तूफान : अलर्ट पर महाराष्ट्र , NDRF तैनात
लड़की के पिता ने अपने मुस्लिम दोस्त साजिद को बेटी का ध्यान रखने के लिए कहा। शादी की तारीख नजदीक आई तो वरिंदर शर्मा ने फैसला किया कि वह बेटी की शादी की तारीख आगे नहीं बढ़ाएंगे।
उन्होंने अपने दोस्त साजिद से बात की तो साजिद ने कहा कि वह फिक्र न करें, पूजा की शादी की तैयारियां खुद करेंगे। आखिर शादी की तारीख दो जून आ ही गई। सभी तैयारियां पूरी करते हुए साजिद व उनकी पत्नी सोनिया ने हिंदू धर्म की सभी रस्में निभाईं और पूजा का कन्यादान करने के बाद उसकी डोली को विदा किया।
यह भी पढ़ें : गरीबी दूर करने के लिए अपनी ही बेटी की दी बलि
यह भी पढ़ें : मानवता पर गंभीर सवाल खड़ी कर रही है गर्भवती हथिनी की मौत