Tuesday - 29 October 2024 - 5:40 PM

कर्नाटक में मुस्लिम युवक की हत्या से मचा हड़कंप, धारा 144 लागू

जुबिली न्यूज डेस्क

कर्नाटक के मंगलूरु से हत्या की सनसनी खबर सामने आई है। कर्नाटक से हत्या की ये दूसरी खबर है जिसने हड़कंप मचा दिया है। आस-पास के इलाके में तनाव का महौल है। इससे पहले भी मंगलूरु में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारु की हत्या कर दी गई थी। युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। ये हमला दक्षिण कन्नड़ इलाके में हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर है। पुलिस का कहना है कि युवक और हमलावरों के बारे में पता कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला

ये मामला रात करीब 8 बजे की सूरथकल के कृष्णापुरा कटिपल्ला रोड के पास का है। जहां 23 वर्षीय फाजिल पर 4-5 लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक सूरथकल थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, सूरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। पुलिस के मुताबिक हमलावर अपना चेहर ढककर आए थे। उन्होंने आते ही फाजिल को चाकू मारना शुरू कर दिया। इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे ढंके देखे जा रहे हैं, जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें-Adhir Ranjan Statement: राष्ट्रपति पर बयान को लेकर बुरे फंसे अधीर रंजन चौधरी, अब महिला आयोग ने भी किया तलब

पुलिस ने नमाज को लेकर की ये अपील

माहैल को देखते हुए पुलिस ने मुस्लिम नेताओं से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। कहा गया 29 जुलाई को क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कानून और व्यवस्था के मद्देनजर हमने सभी मुस्लिम नेताओं से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। जल्दी उचित और निष्पक्ष रूप से न्याय होगा। साथ ही पुलिस ने किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, ‘घटना के पीछे की वजह और दोषियों की पहचान की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव तो पढ़ ले ये खबर, कोर्ट का आया फैसला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com