न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को तड़के पटाखे छुड़ाने को लेकर हुये विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी। परिजनों की तहरीर पर पिता- पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नई दिल्ली डेरा पढ़ोरी गांव में मंगलवार की देर रात पटाखे छुड़ाने में दौरान युवकों में मारपीट हो गयी थी, जिसमें महेश पाल का सिर फट गया। घटना की जानकारी होने पर मनोज पाल ने अपने बेटे की हरकत के लिये माफी मांगी और घायल महेश का इलाज कराकर सिर में मरहम पट्टी करवा दी थी।
घटना के बाद मनोज पाल का पुत्र वीरू पाल डर के मारे घर से बाहर चला गया था। बुधवार को तड़के करीब चार बजे घर के दरवाजे पर लगे बबूल के पेड़ पर वीरू पाल (19) का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि वीरू पाल की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। मृतक के पिता मनोज पाल ने बताया कि गांव के ही महेश पाल, छोटू, रज्जू पाल, वीरेन्द्र सहित पांच युवक पटाखे छुड़ा रहे थे, जिस पर वीरू ने मना किया था। गुस्से में आकर वीरू पाल ने महेश पाल पर पत्थर फेंक दिया जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद वीरू पाल भाग गया था।
परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद माफी मांगी गयी थी और घायल महेश की मरहम पट्टी भी करायी गयी थी। इसके बाद भी इन सभी लोगों ने मिलकर वीरू पाल की हत्या कर दी।
मौदहा कोतवाल ने बताया कि मृतक वीरू पाल के पिता की तहरीर पर गांव के ही महेश पुत्र बिन्दा पाल समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपितों में महेश पाल को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है।