दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर धनकड़ की मौत के मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी किया है।
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने पहलवान और ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एक पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पुलिस ने यह नोटिस रविवार की शाम को जारी किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है। बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान एक पहलवान की मौत हो गई थी। इस पूरे प्रकरण के दौरान सुशील कुमार का नाम प्राथमिकी में है लेकिन अभी तक वो फरार चल रहे हैं।
पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। इतना ही नहीं उनको पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अधिकारी ने बताया कि पीडि़तों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ तब मौके पर कुमार मौजूद थे।
लुकआउट नोटिस क्या होता है
जब भी किसी अपराधी को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के लिए बुलाती है और अगर वो व्यक्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और साथ ही किसी जगह छिप जाता है या छिपने का प्रयास करते हैं तब ऐसे आदमी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है।
लुकआउट नोटिस के तहत उस व्यक्ति को देश के बाहर जाने से रोकना होता है। इस नोटिस के आधार पर उस व्यक्ति को जलमार्ग और वायुमार्ग से यात्रा करने के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। जांच एजेंसी इस नोटिस के आधार पर और भी सघन और सक्रियता से जांच का कार्य संपन्न करती है।
उस रात आखिर क्या हुआ था
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के दिन घायल सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान भी सामने आ रहा है। इस बयान के चलते अब सुशील कुमार की मुश्किले बढ़ सकती है।
साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह ने उस रात की घटना को लेकर पुलिस में बयान दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों पहलवानों ने सुशील कुमार का नाम लिया है। बताया जा रहा है कि पहले अगवार किया गया और फिर हमला किया गया है। सुशील और बाकी पहलवानों के बीच झगड़ा एक फ्लैट को लेकर हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन मंगलवार को भी सुशील गुट और सागर गुट के पहलवानों में मॉडल टाउन में झगड़ा हुआ था।