जुबिली न्यूज डेस्क
रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार बिल्डर अजय ने पुलिस को दिए बयान में बड़ा खुलासा किया है।
अजय त्यागी ने बताया कि उसने श्मशान की इमारत बनाते समय अफसरों को 16 लाख की रिश्वत दी थी। उसने बताया कि अजय वो 30 फीसदी कमीशन अफसरों को देता था। अजय ने ये भी बताया कि उसे ये ठेका 50 लाख रुपये में मिला था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय ने अपने बयान में माना है कि श्मशान की छत बनाने में उसने घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया था। यहीं नहीं सीमेंट की जगह बालू का ज्यादा इस्तेमाल किया गया।
इन अफसरों पर हुई कार्रवाई
आरोपी अजय त्यागी को लेकर देर रात पुलिस गाजियाबाद पहुंची। इससे पहले सोमवार की सुबह मुरादनगर नगर पालिका की ईओ निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सरकार ने आरोपी इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने को भी कहा गया है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश अफसरों को दिया है।
इस मामले के लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इसलिए सरकार भी इस मामले को लेकर सजग है।’
ये भी पढ़े: चीनी अखबार ने भारत को क्या नसीहत दी?
ये भी पढ़े: भारतीय राजनीति में इस साल बिखरेंगे पांच चुनावी रंग
ये भी पढ़े: बदायूं में हैवानियत की हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता मानक से कम मिली तो डीएम और कमिश्नर इसके लिए जिम्मेदार होंगे। ठेकेदार और इंजीनियरों के साथ डीएम, कमिश्नर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर नाराजगी जताई है। कमिश्नर मेरठ अनीता सी मेश्राम और गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कमिश्नर और डीएम समेत कई अफसरों पर गाज गिर सकती है।
ये भी पढ़े: बंगाल में भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है शिवसेना!
ये भी पढ़े: विकीलीक्स, जूलियान असांज और अमेरिका
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मुरादनगर इलाके में 3 जनवरी को एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी और अचानक वहां की छत गिर गई. जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई।