जुबिली न्यूज डेस्क
बदायूं में कांग्रेस के प्रत्याशी ने चुनाव से हाथ खींच लिए हैं। बदायूं की दातागंज नगर पालिका से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यशेखर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को शहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सभा में सत्यशेखर भी पहुंच गए। मंच पर केशव मौर्य ने सत्यशेखर को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद सत्यशेखर ने BJP प्रत्याशी नैना गुप्ता को समर्थन का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी झटका
सत्यशेखर ने योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा ज्वाइन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया लेकिन उनका मन पीएम मोदी की तरफ है। सत्यशेखर ने बीजेपी ज्वाइन करके शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी झटका दिया है। कार्यकर्ता उनको चुनाव लड़ाने में लगे थे। वहीं सत्यशेखर जाकर भाजपा ज्वाइन कर लिए।
ये भी पढ़ें-‘द केरल स्टोरी’ देखने के बाद बोले जेपी नड्डा, फिल्म को देखें और इस तरह के आतंकवाद को समझें
दूसरे चरण में 38 जिलों में पड़ेंगे वोट
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 38 जिलों में होगा और 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।