जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर निकाय चुनाव हुए है। इसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने बाजी मारी है जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर रही है।
ये रहे पूरे परिणाम
90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्ड में से 3034 वार्ड के घोषित परिणामों में से कांग्रेस ने 1197 वार्ड में जीत दर्ज की है।
बीजेपी ने 1140 वार्ड में और 634 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
वहीं 46 वार्ड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), 13 वार्ड में आरएलपी, तीन वार्ड में सीपीआई (एम) और एक पर बहुजन समाज पार्टी के वार्ड सदस्य ने विजय हासिल की है।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
मतदाताओं का आभार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और जीत की बधाई।
आज आए 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। मतदाताओं का आभार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिये धन्यवाद और जीत की बधाई। #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 31, 2021
सचिन पायलट ने भी जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, कि राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और चुनावों में कड़ी मेहनत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस उम्मीदवारों को अपार जनसमर्थन देने के लिए समस्त मतदाताओं का आभार।
राज्य में हुए नगर निकाय चुनावों में विजय हासिल करने वाले समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं चुनावों में कड़ी मेहनत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ। कांग्रेस उम्मीदवारों को अपार जनसमर्थन देने के लिए समस्त मतदाताओं का आभार | pic.twitter.com/8ieITMf0zM
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 31, 2021