जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को शुक्रिया कहा है। दरअसल सोमवार को मुनव्वर राना की बेटियां सुमैया और फौजिया महिलाओं के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने शाहीन बाग पहुंचीं थी। यहां उन्होंने प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित किया।
ये भी पढ़े: अल्पसंख्यक लड़कियों के जबरन धर्मातरण के खिलाफ कराची में उबाल
ये भी पढ़े: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, इन विभागों में मिली तैनाती
इस दौरान फौजिया ने कहा कि हमने लखनऊ में धरना दिया, आवाज उठाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हम पर एफआईआर की। फौजिया ने अपने खिलाफ योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर तंज कसते हुए शुक्रिया कहा। उन्होंने यह भी कहा कि, ये खत्म नहीं होगा और न ही हमें खत्म करना है।
फौजिया ने कहा कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शन का प्रभाव पूरे देश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यूपी के सीएम कोई नहीं आए, लेकिन आपके समर्थन में हम बहनें आईं हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि CAA से भारत के मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है, ल्कि देने का कानून है तो उन्होंने इसमें शामिल करने में बस मुसलमानों को ही क्यों छोड़ दिया ?
ये भी पढ़े: करते हैं PhonePe का इस्तेमाल तो जान लें कैसे मिलेगा Cash