जुबिली न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस 17’ सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मुनव्वर फारूकी सांतवे आसमान पर हैं। टॉप दो फाइनलिस्ट मुनव्वर और अभिषेक कुमार को ट्रॉफी के लिए आमने-सामने आना पड़ा। बिग बॉस 17 की ट्रॉफी उठाने के तुरंत बाद, मुनव्वर ने हमसे अपनी जीत के बारे में बात की। मुनव्वर ने शो में अपने उतार-चढ़ाव से लेकर शो के बाद आने वाली मुश्किलों और फैंस का सामना करने के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 50 लाख रुपयों का वो क्या करने वाले हैं।
मुनव्वर ने जीत के बाद बताया कि इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो जीतने की फिलिंग है। अगर मैं ये बताने बैठा तो सुबह हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया, ‘मैं लास्ट तक भी श्योर नहीं था कि मैं जीतूंगा। मैं बाद में 50 परसेंट ही सोच पा रहा था का जीतूंगा। मैंने अभिषेक की भी जर्नी देखी है और वो भी काफी हद तक बहुत मुश्किल रही है। मुझे उसके लिए भी बुरा लग रहा है। उसने बहुत कुछ किया है शो में।’
50 लाख रुपये का क्या करेंगे मुनव्वर फारूकी?
मुनव्वर से जब ये पूछा गया कि सबसे पहले वो बाहर निकलकर क्या करेंगे, साथ ही विनिंग प्राइज 50 लाख का क्या करनेवाले हैं। तो उन्होंने कहा- मेरा ध्यान सिर्फ अभी ट्रॉफी पर है। ट्रॉफी लेकर डोंगरी जाना है। 50 लाख तो अभी आपने बताया तो ध्यान आया। जब उनके पूछा गया गया कि शो में रहकर उन्होंने क्या सीखा तो उन्होंन जवाब दिया- जितना हो सके चीजों को फेस करो। क्योंकि जब आप भागते हो चीजों से तो वो इतनी उलझ जाती हैं जितनी असल में भी नहीं होतीं। आपने उसे सुलझाया नहीं इसलिए वो उलझती चली जाती हैं।
‘मैं सबके सामने हूं, जो पूछना है पूछो’
जब मुनव्वर से पूछा गया कि ट्रॉफी तो उन्होंने जीत ली लेकिन इज्जत हार गए। इस पर क्या कहेंगे। इस पर उन्होंने कहा- जिन्होंने मुझे जीताया है उनका शुक्रिया करता हूं मैं। कहीं न कहीं मेरे एक्शन ही प्रूफ कर सकते हैं कि क्या सच है। मेरे आगे की जो जर्नी है, वो बहुत मुश्किल होने वाली है। लेकिन मैं सबकुछ फेस करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरा जो काम है, मैं इंसान हूं, मैं वैसा नहीं हूं जिस तरह से लोग बोलते हैं, मुझे हंसी आती है। मैंने बहुत सारी औरतों के साथ किया है, वो जानती हैं मुझे कि मैं कैसा हूं। मैं अब यहां सबके सामने हूं। मुझसे जो भी सवाल होंगे, मैं सबका जवाब दूंगा।
मुनव्वर बने विनर, मन्नारा, अभिषेक रनर अप
बता दें कि मुनव्वर फारूकी को शो का विनर घोषित किया गया, अभिषेक कुमार पहले रनर-अप के रूप में उभरे, और मन्नारा चोपड़ा को दूसरे रनर-अप के रूप में घोषित किया गया। अंकिता को चौथा स्थान मिला और दर्शक चौंक गए क्योंकि वो उनकी जीत की उम्मीद कर रहे थे। अरुण माशेट्टी पांचों फाइनलिस्ट्स में से बाहर होनेवाले पहले कंटेस्टेंट थे।