जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत और आकिब खान की तेज घातक गेंबदाजी ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के पहले दिन समाचार लिखे जाने तक मुंबई के पांच विकेट सिर्फ 79 रनों पर ही गिरा दिए है।
भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये जबकि आकिब खान ने एक सफलता हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम पर शुरू हुए मुकाबले में नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला तेज गेंदबाजों से सही साबित किया और मुंबई के टॉप ऑर्डर को जल्दी समेट दिया। कप्तान रहाणे सिर्फ आठ रन ही बना सके।
मुंबई की तरफ से जय बिस्ता (27), भूपेन लालवानी (15), अजिंक्य रहाणे (08), शिवम दुबे (04) और प्रसाद पवार (11) रन का योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश टीम: अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, आर्यन जुयाल,भुवनेश्वर कुमार, करण शर्मा, नितीश राणा (कप्तान ),प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर रिज़वी, शिवम शर्मा, आकिब खान