स्पेशल डेस्क
यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के शानदार सुपर ओवर की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस तरह से चेन्नई और दिल्ली के बाद मुंबई इंडियंस तीसरी टीम बन गई है जिसने प्लेऑफ में अपना स्थान बनाया है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के दम पर किसी तरह से पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। सनराइजर्स हैदराबाद ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में इतने ओवर में छह विकेट पर 162 रन बना डाले।
मनीष पांडेय के नाबाद 71 रन की जोरदार पारी खेलते हुए पांडेय की अंतिम गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का जडक़र मैच को स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर के खेल में मुम्बई ने मारी बाजी
सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए आठ रन ही बना सकी। सुपर ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडेय बुमराह की गेंद पर शॉट लगाकर दो रन चुराने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका और इस चक्कर में वह रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये गुप्टिल ने एक रन ले लिया।
तीसरी गेंद पर नबी ने तेज प्रहार करते हुए छक्का जड़ दिया। इसके बाद बुमराह ने नबी को बोल्ड कर मैच में अपनी पकड़ बना ली।
मुंबई इंडियंस को मिले नौ रन के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। राशिद खान की पहली गेंद पर पंड्या ने छक्का जड़ दिया जबकि दूसरी गेंद पर एक रन चुरा लिया। तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने शॉट मारकर दो रन लेकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।