Sunday - 3 November 2024 - 9:31 PM

फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामलें में इन सितारों से पूछताछ कर सकती है मुंबई पुलिस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई क्राइम ब्रांच की फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम की जांच जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बेहद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा खुलासा ये है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित 10 सेलिब्रिटीज के नाम ऐसे हैं जो फेक फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

अब मुंबई पुलिस फेक फॉलोअर्स स्कैम मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर सकती है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ खेल जगत के सितारों का नाम भी इस स्कैम में शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि, जांच में करीब 10 सेलेब्रिटी के नाम सामने आए हैं, जो फेक फॉलोअर्स, ट्विटर रीट्वीट्स और फेसबुक लाइक्स के लिए पैसे दे रहे थे।

इस मामलें में मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने बताया कि जांच में करीब 54 इस रैकेट से जुड़े हुए पाए गए हैं। इसकी जांच के लिए क्राइम ब्रांच और साबइर सेल को मिलाकर एक एसआईटी गठित की गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग की अंतरराष्ट्रीय कंपनी Followerskart.com पर भी पुलिस की नजर है।

ये भी पढ़े : कंगना ने इस डायरेक्टर को बताया मिनी महेश भट्ट

ये भी पढ़े : धान की रोपाई करते नजर आये दबंग खान

ये भी पढ़े : फार्महाउस में सलमान चला रहे हैं ट्रैक्टर, वीडियो हो रहा है वायरल

इसके अलावा मुंबई पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की क्रिमिनिल इंटेलिजेंस यूनिट ने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संदेह के घेरे में मौजूद 175 अकाउंट्स में कई बॉलीवुड स्टार्स, खिलाड़ी और बिल्डर्स शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि ये शख्स एक बड़े इंटरनेशनल फ्रॉड रैकेट का हिस्सा है। इस तरह के रैकेट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों फेक आइडेंटिटी बनाते हैं और फिर फेक फॉलोअर्स, फेक कमेंट, फेक व्यूज और लाइक्स के जरिए फेक परफॉर्नेंस स्टैटिस्टिक्स बनाते हैं। इस तरह के देश में करीब 100 पोर्टल शामिल हैं।

कास्ट पर कास्ट पर चलता है सिस्टम

क्राइम ब्रांच के अनुसार, ये पूरा सिस्टम “Cost per Post” पर चलता है। यानी हर प्रभावशाली सोशल मीडिया यूजर का एक तय रेट होता है, जिसके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं। उसे किसी भी ब्रांड से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के हिसाब से उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं। कई बॉलीवुड और टेलीविजन से जुड़ी हस्तियां इस तरह की कंपनियों से फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए डील करती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com