जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हुआ कुछ यूं कि मुंबई के ड्रैगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों की अनदेखी करते हुए कई लोग पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल थे। इसके बाद रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पांच सितारा होटल में स्थित इस क्लब में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। न तो किसी ने मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। पुलिस सूत्रों की माने तो पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थी। फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। क्लब संचालक पर भी कार्रवाई की गई है।
34 वर्षीय क्रिकेटर पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साल 2020 में सुरेश रैना कई कारणों की वजह से चर्चाओं में रहे। यूएई में हुए आईपीएल से ठीक पहले 15 अगस्त को उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अचानक संन्यास का एलान किया।
इसके बाद रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ आईपीएल के लिए यूएई गए थे, लेकिन टीम में कुछ कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़े : आखिर इस शादी की क्यों हो रही है चर्चा?
रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। सुरेश रैना भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे। उन्होंने 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए एकदिवसीय मैच के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी को मिला अमेरिका का ये खास सम्मान
भारतीय टीम के लिए रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन बनाए। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने 226 वनडे मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। रैना ने 78 टी-20 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद और 29.16 के औसत से 1605 रन बनाए हैं।