Monday - 28 October 2024 - 11:42 AM

मुंबई का भारी बारिश से बुरा हाल, पीएम मोदी का दौरा भी रद्द

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कल शाम को हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाके डूब गए थे. महाराष्ट्र में मौसम की मार का असर मुंबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. भारी बारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द हो गया है.

मुंबई और आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम 5 बजे से शुरू हुई बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. करीब पांच घंटे तक हुई बारिश में चार लोगों की जानें चली गई. बारिश के कारण कई मुंबई लोकल ट्रेनें देरी से चल रही है. मौसम विभाग मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश को लेकर गुरुवार (26 सितंबर 2024) को  रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट बुधवार को 14 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया था उन्हें दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा था. इनमें से नौ उड़ान इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई. रूट डायवर्ट होने के कारण सात विमानों को हैदराबाद, चार को अहमदाबाद, दो को गोवा के मोपा हवाई अड्डे तथा एक को उदयपुर में उतरने का निर्देश दिया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का एलान किया है.

मौसम विभाग के मुताब़िक मुंबई और आसपास के इलाके में 27 सितंबर तक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों पर बना कम दबाव इलाके में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com