Tuesday - 29 October 2024 - 5:37 PM

MI vs RC : डिविलियर्स ने मुंबई से छिनी जीत, चैलेंजर्स की धमाकेदार जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी के बाद एबी डिविलियर्स ( रन 48, गेंद-27 , चौके-4 , छक्के-2 ) की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 14 के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को दो विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नौ विकेट पर 159 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके।

जवाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया। ए बी डीविलियर्स ने शानदार 48 रन की तूफानी पारी खेली।

ग्लेन मैक्सवेल (रन 39, गेंद-28 , चौके 3, छक्के-2 ) ने जोरदार पारी खेली जबकि विराट ने 29 बॉल्स पर 33 रन बनाया।

इससे पूर्व मुंबईं इंडियंस ने आईपीएल 14 के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया है।

मुंबईं इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही रोहित शर्मा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने 19 रन का योगदान दिया। रोहित का बाद बल्लेबाजी करने सूर्य कुमार यादव अपनी फॉर्म को यहाँ भी बरक़रार रखते हुए 23 बॉल्स पर 31 रन की तेज पारी खेली जबकि क्रिस लिन ने 35 बॉल्स पर 4 9 रन बनाया।

इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। ईशान किशन ने 28 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर्षल पटेल ने चटके 5 विकेट लेकर मुंबईं इंडियंस के बल्लेबाजों कमर तोड़ दी।

इससे पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मुंबईं इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 14 के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

गत विजेता मुंबईं इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 14 के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लीन , सूर्यकुमार यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर ), हार्दिक पांड्या , कीरोन पोलार्ड , क्रुणाल पांड्या , राहुल चाहर , मार्क जैनसन , ट्रेंट बोल्ट , जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान ), रजत पाटीदार , एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर ), ग्लेन मैक्सवेल , डेनियल क्रिस्टियन , वाशिंगटन सुन्दर , काइल जेमिसन , हर्षल पटेल , मुहम्मद सिराज , शाहबाज़ अहमद , युजवेंद्र चहल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com