जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर के बाद मैच का फैसला हुआ हो। हालांकि किंग्स इलेवन पंजान ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर न सिर्फ सबकों चौंकाया बल्कि आईपीएल-13 में अपनी उम्मीदों का जिंदा रखा है।
मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने 51 गेंदो में 77 रनों की शानदार पारी खेली …
- इसके बाद मैच बराबरी पर आ गया और सुपर ओवर में मुकाबला चला गया।
- पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पांच रन बनाये जबकि मुंबई भी पांच रन ही बना सकी।
- दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाये जबकि पंजाब ने 15 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 53 के शानदार अर्धशतक और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 34 रन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ठीकठाक स्कोर बनाया है।
पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
इससे पूर्व मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब उसके 5.1 ओवर में 38 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। सूर्यकुमार यादव शून्य, ईशान किशन सात और हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि इसके बाद डी कॉक ने 43 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी। इसके बाद कीरोन पोलार्ड और नाथन कॉल्टर नाइल ने आखिरी दो ओवरों में जमकर बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाकर पंजाब के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
पोलार्ड ने मात्र 12 गेंदों पर नाबाद 34 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए जबकि कॉल्टर नाइल ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन में चार चौके लगाए। दोनों ने मात्र 21 गेंदों पर 57 रन बनाकर अपनी टीम को 176 रन तक पहुंचा डाला। कुणाल पांड्या ने 30 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके व एक छक्का भी जड़ा।
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
https://twitter.com/IPL/status/1317835422370721800?s=20
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह