जुबिली स्पेशल डेस्क
क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-13 के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में नम्बर वन कुर्सी फिर हासिल कर ली है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में मुम्बई इंडियंस की टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया।
मुंबई की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है जबकि दिल्ली की सात मैचों में दूसरी हार है। मुंबई की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गयी है। मुम्बई की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार ने 32 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली।
इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की पारी के सहारे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन ही बना सकी।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब पृथ्वी शॉह को बोल्ट ने केवल चार स्कोर पर चलता कर दिया। उस समय टीम का स्कोर केवल चार रन था।
इसके बाद आईपीएल-13 में पहली बार खेलने वाले रहाणे ने शुरुआत ठीक-ठाक की लेकिन 15 गेंदों पर केवल 15 रन ही स्कोर बना सके। इस दौरान उन्होंने तीन चौके जड़े।
उनको कुनाल पांडेया ने पगबाधा कर पावेलियन भेज दिया। दिल्ली की टीम 4.2 ओवर में 24 रन पर दो विकेट गवा दिये थे लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ मिलकर दिल्ली की टीम को संभाल लिया। अय्यर के 33 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 42 रन की पारी खेली जबकि शिखर के 52 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69। इन दोनों की पारी के बदौलत दिल्ली ने 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही है।
मुंबई के लिए कुनाल पांड्या 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये जबकि
ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा।