जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रचंड फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए उतरेगी। हालांकि मुम्बई को हराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा।
दोनों टीमें इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है। मुम्बई ने चार जीत दर्ज अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज पर अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं, दोनों 12-12 मैच जीतकर बराबरी पर हैं
ऐसे में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबु धाबी में शाम को 7.30 बजे खेला जाएगा। टॉप पर पहुंचने की दोनों टीमों होड़ देखी जा सकती है।
मुम्बई की टीम की गेंदबाजी शानदार है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट इस छोटे फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में भी दोनों निर्णायक साबित हो सकते हैं। इसके आलावा दोनों के बल्लेबाज जोरदार फॉर्म में है।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव