जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफार्श किया है जो महिलाओं से ड्रग्स की तस्करी करवाता था और साथ में देह व्यापार भी करवाता था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक महिला ड्रग्स पेडलर और गिरोह चलाने वाले एक सदस्य को दबोचा है लेकिन अभी इसका मास्टरमाइंड कौन इसको लेकर अभी तलाश जा रही है।
इसका मास्टरमाइंड अब भी एनसीबी की पहुंच से काफी दूर बताया जा रहा है। हालांकि एनसीबी ने जिन लोगों को पकड़ा है उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रही है कि यह रैकेट अंधेरी ईस्ट के मरोल इलाके में चलाया जाता है और यहां के एक थ्री स्टार होटल से ड्रग्स का कार्टेल चलाने की बात सामने आ रही है।
इसके बाद एनसीबी ने छापा मारा है और वहां से एक महिला ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को बरामद किया। इस दौरान रोहन पांडे नाम के व्यक्ति को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इस व्यक्ति कुछ बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को ड्रग्स की लत लगवाता है और जब उन्हें इसकी बुरी लत लग जाती है तो उनसे ड्रग्स की तस्करी करने के साथ-साथ देह व्यापार भी करवाता है।
जानकारी के मुताबिक प्रॉस्टिट्यूशन और ड्रग्स तस्करी का पूरा खेल मुंबई से लेकर कर्नाटक से चलाया जा रहा है। इसमें करीब 22 से 25 महिलाएं के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़े : Dhanbad Judge Death : जज की सड़क हादसे में मौत लेकिन अब हत्या की आशंका
यह भी पढ़े : UP चुनाव को लेकर BJP बना रही है खास रणनीति
इस गिरोह का मास्टरमाइंड जीतू बताया जा रहा है लेकिन वो अब भी पुलिस पहुंच से दूर है। एनसीबी मामले की जांच कर रही है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। मुंबई एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई गिरोह इस तरह से अपना रैकेट होटल से चला रहा था बाकी की तलाश जारी है। एनसीबी ने बताया है कि जिस होटल से ये ड्रग्स कार्टेल चलाया जा रहा था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ICMR ने बताया देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी
यह भी पढ़ें : IMF ने तीन फीसदी घटाया भारत का अनुमानित विकास दर
यह भी पढ़ें : बिहार : वैक्सीन के लिए जमकर हुई लड़ाई, जान बचाकर भागे स्वास्थ्यकर्मी