जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। करीब 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है उनको अब तक जमानत नहीं मिली है।
हालांकि जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई है और इस केस की सुनवाई कल यानी बुधवार को जारी रहेगी। कल दोपहर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।
माना जा रहा है कि आर्यन खान को जमानत मिलेगी या नहीं इसपर कोर्ट कल फैसला सुना सकता है। हालांकि उन्हें आज की रात भी जेल में गुजरानी पड़ेगी।
आर्यन खान की तरफ से पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिय़ा मुकुल रोहतगी ने केस लड़ा है। एनसीबी और आर्यन खान के वकीलों के बीच कोर्ट रूम में जोरदार बहस देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : रामदेव को एलोपैथी विवाद में HC से झटका, कहा- आरोप सही या गलत, ये बाद…
यह भी पढ़ें : लालू के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर भड़कीं मीरा कुमार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ के घूस ऑफर मामले में मांगी माफी, जानिए क्या कहा?
बताया जा रहा है कि जमानत को लेकर एनसीबी ने कड़ा रूख अपनाया और बेल का जोरदार विरोध किया। वहीं वहीं मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया और कहा कि बिना किसी सबूत के आपने किसी को 20 दिनों से जेल में रखा है।
कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने क्या कहा
आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने कई प्रकार की दलील रखी है। उन्होंने बताया कि आर्यन खान कैलिफोर्निया में पढ़ रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से भारत लौट आये थे। ऐसे में आर्यन कस्टमर नहीं थे। आर्यन खान क्रुज पार्टी में विशेष अतिथि के तौर पर गए थे।
प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था। आर्यन और अरबाज को बुलाया गया था। आर्यन और अरबाज मर्चेंट के पास क्रुज पार्टी की टिकट भी नहीं थी।
पंचनामा में फोन सीज करने की कोई जानकारी नहीं दी गई। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने आगे कहा कि आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते से 6 ग्राम की ड्रग्स मिली थी। इतनी कम मात्रा के लिए जेल नहीं भेज सकते। ड्रग्स लेने की जांच को लेकर आर्यन का कोई टेस्ट नहीं हुआ । मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं है। उनकी गिरफ्तारी का कोई मतलब नहीं. बिना किसी सबूत के आपने किसी को 20 दिनों से जेल में रखा है।
बता दे कि मुंबई के ड्रग कंट्रोल स्क्वॉड ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र के बीच में एक क्रूज शिप पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी।
यह भी पढ़ें : बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए
यह भी पढ़ें : मेजबानी की भूमिका के लिए तैयार है इकाना स्टेडियम
वहां रेड पड़ी है और एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्टी मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप पर चल रही थी। इसलिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बन गए और एक क्रूज पर चले गए। एनसीबी ने कहा कि क्रूज के समुद्र के बीच में जाने के बाद पार्टी शुरू हुई।
एनसीबी की टीम ने जब इन लोगों द्वारा ड्रग्स लेना शुरू करने के बाद इन सभी को पकड़ा। पुलिस ने जिस क्रूज शिप को अपने कब्जे में लिया है, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी।
साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस पार्टी के लिए क्रूज शिप का टिकट करीब 80,000 रुपये का था।