जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। आलम तो ये है कोरोना अब कई डॉक्टर्स की जिंदगी निगल चुका है। मुंबई की एक डॉक्टर की मौत हो गई है।
इतना ही नहीं मुंबई की इस डॉक्टर ने मौत से पहले फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखा था और 36 घंटे बाद कोरोना से इस डॉक्टर की मौत हो गई।
सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीषा जाधव की सोमवार को देर रात कोरोना के वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC ने बनाया नया रिकॉर्ड
मौत से पहले डॉ. मनीषा जाधव फेसबुक पर विदाई का पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो…
मैं शायद आपको अब यहां इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल सकूं. सब ध्यान रखें. शरीर मर गया है. आत्मा नहीं. आत्मा अमर है..
ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें
ये भी पढ़े: प्रियंका का सरकार पर अटैक, कहा-ऑक्सीजन दोगुनी देश के बाहर निर्यात की गई
डॉ. मनीषा जाधव टीबी के ईलाज की स्पेशलिस्ट थीं और सेवरी टीबी अस्पताल में नौकरी करती थीं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के करीब तीन लाख मामले सामने आए हैं तो वहीं इसकी वजह से 2000 मौतें भी हुई हैं।
पहली बार भारत में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया थे योगेश प्रवीन
यह भी पढ़ें : ऊपर वाले माफ़ कर दे, अब सहा नहीं जाता