जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मुम्बई सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं. दिंदोशी सिविल कोर्ट ने कंगना की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कंगना ने बीएमसी से उनके अपार्टमेन्ट को तोड़ने के लिए मिले नोटिस को रद्द करने की अपील की थी. इस मुद्दे को आगे चुनौती देने के लिए कंगना को छह हफ्ते का समय दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके अपार्टमेन्ट में अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने के लिए नोटिस दिया था. कंगना बीएमसी के इस नोटिस को रद्द कराने के लिए जनवरी 2019 में सिविल कोर्ट चली गई थीं.
मुम्बई की दिंडोशी सिविल कोर्ट ने कंगना और बीएमसी दोनों पक्षों को सुनने के बाद कंगना की याचिका को खारिज कर दिया. कंगना के पास हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने के लिए छह हफ्ते का समय है. कंगना ने हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : इस तरह से तो फिर बेकाबू हो जाएगा कोरोना
यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर छह यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी ने क्यों कहा 2021 में होंगे बिहार में चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
पिछले कुछ समय से अंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच वाकयुद्ध चल रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच ज़बानी जंग लगातार जारी है. संजय राउत को चुनौती देते हुए कंगना जिस दिन हिमाचल से मुम्बई आयीं थीं उसी दिन बीएमसी ने कंगना के ऑफिस का एक हिस्सा ढहा दिया था. इस विवाद के बाद से कंगना लगातार मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.