जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई के चेंबूर इलाके में एक बड़े हादसे की खबर है। दरअसल यहां पर एक मकान में आग लग गई है। आग इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि इसमें सात लोगों की मौत की खबर है।
मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लगी और फिर ये तेजी से फैल गई।
इसका नतीजा ये हुआ कि परिवार के लोग बाहर नहीं निकल सके और जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन सात जिदंगी खत्म हो गई है। वहीं लोगों को आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी जबकि घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। मरने वालों में गीतादेवी गुप्ता (60 वर्ष), अनीता गुप्ता (39 वर्ष), प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), विधि गुप्ता (15 वर्ष, नरेंद्र गुप्ता (10 वर्ष) और प्रेसी गुप्ता (6 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस आग लगने के कारणों की जानकारी कर रही है।
अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की जानकारी हुई. मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भेजा गया।उन्होंने बताया कि आग इमारत की नीचे की मंजिल पर स्थित दुकान में लगी जो फैल कर ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. आग की लपटों में ऊपर सो रहा परिवार घिर गया।
वहीं आग की एक ओर घटना मुंबई के शिवड़ी इलाके में शनिवार देर रात हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और आग पर काबू करने के लिए 10 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। इस दर्दनाक हादसे से लोगों काफी दहशत है।