जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मूलनिवासी समाज पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमसेन भारशिव द्वारा जारी सूची के अनुसार बस्ती सदर से राजेन्द्र पटेल, पिपराइच से विरेंद्र राजभर, सहजनवा से दीपक राज, अतरौलिया से डॉ. अरविन्द राजभर, जंगीपुर से डॉ. रमाशंकर राजभर, गोपालपुर से राजधारी राजभर, अकबरपुर से केशरी नन्दन राजभर, मऊ सदर से गुलशन राजभर, शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर, रसड़ा से नागेश्वर राजभर, जलालपुर से डॉ. शिवकुमार राजभर, आलापुर से योगेन्द्र शास्त्री, कटेहरी से अनिल कुमार गौतम उर टांडा से परशुराम पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है.