पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के फेल होने और मायावती द्वारा गठबंधन तोड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। वजह है मायावती द्वारा लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर होना। वहीं इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस सबके बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में मायावती को जमकर खरी-खरी सुनाई हैं। उन्होंने कहा कि, हमने मायावती को सम्मान देने में कोई कमी नहीं रखी, लेकिन उन्होंने हमारे सम्मान की लाज नहीं रखी। वो समाजवादी पार्टी के सम्मान को पचा नहीं पाई हैं। वेदों में कहा है कि जो सम्मान नहीं पचा पाता है, वो अपमान भी नहीं पचा पाता है।’
अपर्णा यादव ने मायावती से गठबंधन करने के फैसला को अखिलेश यादव का फैसला बताया और इस फैसले के लिए सलाह देने वाले शख्स पर भी तंज कसा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़ें : ‘खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना’
यह भी पढ़ें : अब WhatsApp से नहीं मोदी सरकार के इस एप से कनेक्ट होंगे सरकारी कर्मचारी !
अपर्णा ने समाजवादियों को एकजुट होने की सलाह देते कहा, समाजवादियों को एकजुट होना ही होगा। साथ ही पार्टी अपनी हार को लेकर चिंतन और मंथन करें की लोकसभा में पार्टी की सीटें इतनी कम क्यों आईं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं और उनकी लहर प्रचंड है, जोकि समाजवादी पार्टी के लिए खतरे की घंटी है।