जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / इटावा. होली के मौके पर सैफई में मुलायम सिंह यादव का पूरा कुनबा एकजुट हुआ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. होली के अवसर पर आयोजित उत्सव में मुलायम सिंह यादव परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद थे.
सैफई में जिस स्थल पर सैफई महोत्सव का आयोजन किया जाता है. उस स्थल पर पिछले चार दशक से पूरा परिवार एक साथ होली की खुशियाँ मनाता रहा है. होली का उत्सव मनाने के लिए यादव परिवार ने इस जगह का चयन इसी वजह से किया है क्योंकि परिवार में कई लोग राजनीति से जुड़े हैं और सभी के समर्थक भी यहाँ जमा होते हैं.
पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और इनके परिवार, पारिवारिक दोस्त और समर्थक मौजूद थे. सैफई की होली की खासियत यह है कि यहाँ पर मुलायम सिंह यादव का पूरा कुनबा एक पारिवारिक समारोह की तरह से जमा होता है. यहाँ पर आने वाले लोग भी वही होते हैं जिनके इस परिवार से ख़ास रिश्ते होते हैं. यही वजह है कि यहाँ होली उत्सव की तरह से मनाई जाती है.
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : भारत ने श्रीलंका को दिया एक अरब डालर का ऋण क्योंकि…
यह भी पढ़ें : पेशेवर कार चोर सत्येन्द्र है फाइनेंस में एमबीए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते