न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हैंड ग्रेनेड मिला है, जिसके बाद नामांकन करने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का रूट बदल दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने मैनपुरी और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस बीच मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि जो हैंड ग्रेनेड मिला है बहुत पुराना और निष्क्रिय है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस सड़क पर हैंड ग्रेनेड मिला है वो मुलायम सिंह यादव के रूट से अलग है।
Mainpuri SP Ajai Shankar Rai: The grenade found is old & inactive. It was found in a canal & brought out by children bathing there. Its location is completely different from that of Mulayam ji’s route. It has not affected his cavalcade in any manner, there is no security threat. https://t.co/LI4hoUaadE
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2019
स्पेशल बस से नामांकन करने मैनपुरी जा रहे मुलायाम के रूट पर हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फुल गए। सड़क पर हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, रूट बदले जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और योगी सरकार पर साजिश का आरोप लगाया।
खबरों की माने तो मैनपुरी एनएच-2 पर हैंड ग्रेनेड मिला है। हाइवे पर हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद उनके काफिला को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बंदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव भी मुलायम के साथ काफिले में मौजूद रहे।
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े हैं।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी का मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कराने के लिए साथ जाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी। pic.twitter.com/P5ISa3niZ0
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 1, 2019
नेताजी का नामांकन #महागठबंधन_से_महापरिवर्तन pic.twitter.com/NuPokQuntt
— Juhie Singh (@juhiesingh) April 1, 2019