स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में महागठबंधन का प्रयोग पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है। इसके बाद से सपा के कुनबे में घमासान देखने को मिल रही है। अखिलेश से पार्टी संभल नहीं रही है और मुलायम फिर से इस पार्टी को जिंदा करना चाहते हैं। पार्टी में दोबारा सक्रिय हुए मुलायम ने अखिलेश को दोबारा से पार्टी खड़ी करने के लिए नसीहत दे डाली है।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने हार के बाद अखिलेश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कमजोर संगठन और नेताओं का जनता के बीच नहीं जाना ही हार का सबसे बड़ा कारण है। इस बीच सपा से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम चाहते हैं कि पार्टी में पुराने नेताओं की वापसी हो। इसके लिए उन्होंने अखिलेश को सलाह दिया है।
यह भी पढ़े : कौन होगा यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ?
मुलायम का तर्क है कि पार्टी को मजबूत करने और संगठन में पकड़ रखने वाले पुराने नेताओं की दोबारा पार्टी में इंट्री हो ताकि दोबारा से सपा को खड़ा किया जाये। मुलायम का इशारा शिवपाल यादव पर था लेकिन जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ऐसा करने को लेकर कन्नी काट रहे हैं।
उधर मुलायम और शिवपाल में मुलाकातों का दौर भी जारी है। दोनों के बीच लगातार चर्चा भी हो रही है। भतीजे से चल रही रार के चलते शिवपाल यादव की सपा में दोबारा इंट्री को लेकर अभी केवल कयास लगाये जा रहे हैं।