उत्तर प्रदेश की जंग जीतने के लिए सप-बसपा लगातार बीजेपी को घेर रही हैं। दूसरी ओर सपा-बसपा के गठबंधन में भले ही शिवपाल यादव को जगह नहीं मिली हो लेकिन आज भी वो मुलायम को उसी तरह से चाहते हैं जैसे पहले। शिवपाल यादव मुलायम से अलग है लेकिन उनकी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
मैनपुरी से मुलायम को जीताने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को सैफई में मुलायम के लिए वोट मांग रहे हैं, इतना ही नहीं मुलायम का जिक्र करते हुए बेहद भावुक हो गए है। मुलायम की बात करते ही शिवपाल यादव का गला भर आया है, लेकिन इसके उलट सपा सरंक्षक शिवपाल पर मुलायम नहीं हैं।
शिवपाल के बारे में सवाल पूछे जाने पर मुलायम बिफर पड़े। मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल के बारे क्या पूछते हो। भाई के बारे में क्या पूछते हो? तुम्हारा क्या मतलब है? शिवपाल भैया हैं, जो कर रहे हैं वो हम पता लगा रहे हैं। आपको क्या मतलब है?
बता दें कि । मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी रैली कई मायने में ऐतिहासिक है। 26 साल बाद एक बार फिर मायावती और मुलायम सिंह यादव किसी मंच पर साथ आएंगे। मायावती मुलायम के लिए वोट मांगेगी।