प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव स्वस्थ होने के बाद आज चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुँच गए. अब वह अपने लखनऊ स्थित आवास पर कुछ दिन आराम करेंगे. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यह फैसला किया गया था कि मुलायम सिंह यादव अपने दिल्ली आवास पर आराम करेंगे.
लखनऊ पहुँचने पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की कि माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गए हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे.
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव 14 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराये गए थे.
माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. pic.twitter.com/Vi624pQ5eB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
दो दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद मुलायम सिंह यादव अपने दिल्ली स्थित आवास पर चले गए थे. उनके पारिवारिक हवाले से कहा गया था कि मुलायम सिंह यादव कुछ दिन अपने दिल्ली आवास पर ही आराम करेंगे.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : एक सीट के लिए होने वाली जोड़तोड़ देखने वाली होगी
यह भी पढ़ें : इमरती के आइटम से उबर नहीं पाए राहुल के इस्तीफे से फिर डूब गए कमलनाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
यह भी पढ़ें : क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !
आज चार्टर्ड प्लेन से मुलायम सिंह यादव लखनऊ पहुँच गए हैं. अब वह कुछ दिन घर पर ही आराम करेंगे. अपनी खराब सेहत की वजह से मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे.