जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विधान सभा चुनाव से पहले यूपी में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। इसके लिए सपा ने प्रचारकों की सूची की घोषणा मंगलवार को कर दी।
इस सूची पर गौर करे तो इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और रामपुर से सांसद आजम खान का नाम शामिल है लेकिन दोनों शायद ही इस उपचुनावों में सपा का प्रचार कर सके क्योंकि मुलायम सिंह यादव की तबीयत पिछले दिनों खराब हुई थी।
मुलायम सिंह यादव को कोरोना हुआ है और इस समय उनका इलाज चला रहा है वहीं आजम खान कई महीने से सीतापुर जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस -14 की इस कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
यह भी पढ़ें : संजय दत्त की बीमारी को लेकर बड़ी खबर आई सामने
यह भी पढ़ें : कंगना का बयान क्यों बना उनके गले की हड्डी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
इस लिस्ट को देखने के बाद एक बात तो साफ लग रही है सपा को अब भी अपने पुराने चेहरों पर ज्यादा भरोसा है। हालांकि सपा में युवा चेहरों की कोई कमी नहीं है। इस सूची को सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जारी की है।