स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगाातार स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें कई बार अस्पताल भी जाना पड़ा है। मुलायम को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बुधवार को अचानक से फिर खराब हो गई है। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें फौरन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढे: क्या गुजरात के कोरोना वायरस और नमस्ते ट्रम्प में कोई रिश्ता है ?
हालांकि उनकी हाल सामान्य बतायी जा रही है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने इस बात की जानकारी दी है। मौके पर डिंपल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
यह भी पढे: कोरोना संकट: शवों के बीच हो रहा मरीजों का इलाज, रिश्तेदार नहीं ले जा रहे डेड बॉडी