स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कहते हैं सियासत में कुछ भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी घराने सपा में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल मुलायम सिंह यादव की पार्टी सपा बेहद खराब दौर से गुजर रही है। मुलायम की बनायी हुई पार्टी लगातार चुनाव में फिसड्डी साबित हुई है। इतना ही नहीं मुलायम का कुनबा भी एक नजर नहीं आ रहा है। शिवपाल यादव ने सपा से किनारा कर लिया था और अपनी नई पार्टी बना डाली थी। इस वजह से सपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। चाचा और भतीजे का टकराव सपा के लिए परेशानी का केंद्र बना रहा है।
शिवपाल ने सपा से टक्कर लेने के लिए अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी बना डाली और चुनाव में उतार डाला। इसका नतीजा यह रहा कि सपा के वोट बैंक सेंध लग गई और लोकसभा चुनाव में कड़ी पराजय का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस दौर में भले ही शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश के खिलाफ हो लेकिन उन्होंने नेताजी और अपने भाई मुलायम का साथ नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं कई मौकों पर शिवपाल के साथ मुलायम ने मंच साझा किया है। कई बार तो लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि नेताजी किसकी तरफ है।
भले ही शिवपाल यादव सपा में दोबारा नहीं जाना चाहते हैं लेकिन अब चाचा और भतीजे में दूरियां कम होती नजर आ रही है। दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे के पीछे भी मुलायम का रोल देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : अखिलेश के बाद शिवपाल की पार्टी ने भी दी योगी को नसीहत
यह भी पढ़े :शराब बिक्री को लेकर योगी सरकार के खिलाफ आए BJP सांसद
यह भी पढ़े : ‘गरीबों का पैसा हड़पने वाले मजदूरों पर कर हैं राजनीति’
यह भी पढ़े : अखिलेश का तंज- … क्या इसी लाइन में लगना है?
दरअसल मुलायम की तबीयत अब ठीक नहीं रहती है। इसके आलावा मुलायम अब राजनीति में पहले से ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। मुलायम की तबीयत खराब होती है तो उनके परिवार के कई लोग उनके साथ मौजूद रहते हैं।
जब भी मुलायम की तबीयत खराब होती है तब अखिलेश और बहू डिंपल मौजूद होते हैं लेकिन इस दौरान उनके छोटे भाई शिवपाल यादव भी खास तौर पर मुलायम के साथ मौजूद रहते हैं। दो दिन पूर्व मुलायम की तबीयत बिगड़ी थी और उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
यह भी पढ़ें : क्या सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है?
यह भी पढ़ें : मौलाना साद की वायरल ऑडियो क्लिप का क्या है सच ?
यह भी पढ़ें : कुल्चा-नहारी की खुश्बू से महरूम है अकबरी गेट
इस दौरान एक बार फिर मुलायम के पास अखिलेश के साथ-साथ शिवपाल यादव भी मौजूद थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजनीति में दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। अगर देखा जाये तो मुलायम सिंह यादव की तबियत की वजह से बेटे और भाई के परिवार के बीच दूरियां कम होती दिख रही है।
शिवपाल यादव ने अपने भाई मुलायम को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा है कि पिछले 2-3 दिनों से बहुत से शुभचिंतक हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्त्रोत श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत को लेकर परेशान थे। नेता जी ईश्वर की अनुकम्पा से स्वस्थ हैं व स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नेता जी दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और देश व समाज को दिशा दें।
पिछले 2-3 दिनों से बहुत से शुभचिंतक हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्त्रोत श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत को लेकर परेशान थे।
'नेता जी' ईश्वर की अनुकम्पा से स्वस्थ हैं व स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि नेता जी दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और देश व समाज को दिशा दें।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 8, 2020
बता दें कि होली के दिन मुलायम के साथ पूरा परिवार मौजूद था। इस दौरान शिवपाल भी अखिलेश के साथ मौजूद थे।