जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा क्षेत्र से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी जल्द ही यूपी की जेल में शिफ्ट होंगे। अंसारी को पंजाब से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है।
वहीं चित्रकूट के आईजी सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से वापस लाने के लिए यूपी पुलिस की स्पेशल टीम सोमवार को भेजी जाएगी। 8 अप्रैल से पहले अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: यूपी में बढ़े कोरोना केस, लखनऊ ने फिर सबको डराया
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू और…
उन्होंने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा। साथ ही बांदा मण्डल कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई। जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी।
बता दें कि गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी काफी दिनों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। जिसे यूपी की जेल में लाने के लिए यूपी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार के बीच तकरार चल रही थी। जिसके बाद योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा।
काफी खींचातानी के बीच 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का पंजाब सरकार को आदेश दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान
ये भी पढ़े: UP में रहते है तो जान ले कब किसको लगेगा कोरोना टीका