जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर यूपी के लिए रवाना होने वाली है। पंजाब पुलिस ने उन्हें यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है। उन्हें यूपी की बांदा जेल में रखा जाएगा। यूपी पुलिस को 900 किलोमीटर से ज्यादा लंबा सफ़र तय करना है। इस बीच मुख़्तार की पत्नी ने पति मुख्तार अंसारी का हाल विकास दुबे जैसा होने की आशंका जाहिर की है।
इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है और पति मुख्तार अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। मुख़्तार की पत्नी ने उनकी जान का खतरा बताया है और कहा कि उनका हश्र भी विकास दुबे जैसा हो सकता है। मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा था और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कई मामलों में मुख़्तार गवाह भी हैं।
यही वजह है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है। मुख़्तार की पत्नी ने अपनी अर्जी में उनकी जान को खतरा बताया है और कहा है कि पहले भी उनकी जान लेने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि माफिया डॉन बृजेश सिंह से मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताया है।
उनकी पत्नी का कहना है कि यूपी सरकार में बृजेश सिंह काफी प्रभाव रखते हैं और मुख्तार से उनकी काफी पुरानी दुश्मन हैं। इसी वजह से वो उनकी जान लेने की कोशिश कर सकता है।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी सरकार ने अंसारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है कि उसे पंजाब से बांदा लाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बांदा जेल लाया जा रहा है। गाजीपुर के मोहमदाबाद पुलिस स्टेशन के अनुसार मुख्तार अंसारी एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
ये भी पढ़े : कोरोना की रोकथाम के लिये शुरू हो जन-जागरण अभियान
ये भी पढ़े :…तो बंगाल में आधी आबादी तय करेगी कि सत्ता का सेहरा किसके सिर बंधेगा
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का विरोध किया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने उसे बांदा जेल में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है। मुख़्तार को बांदा लाने के लिए ही यूपी पुलिस के 150 जवानों की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंची हुई है।