जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल महागठबंधन में अपनी जगह तलाश रहे मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को आरजेडी ने बड़ी राहत देते हुए उनकी पार्टी को पहले महागठबंधन में शामिल कराया और फिर अपने अपने कोटे से तीन सीटें देने का वादा कर डाला है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस पूरे मामले पर बयान दिया है और बताया है कि उनकी पार्टी अपने 26 सीटों के कोटे में से मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीटें देगी। ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं।
वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को लोकसभा चुनाव चिन्ह ‘लेडीज पर्स’ मिल गया है। बताया जा रहा था कि तेजस्वी यादव चाहते थे कि मुकेश सहनी अपनी पार्टी का विलय करा ले लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया और फिर तीन सीटे आरजेडी ने अपने कोटे से दे दी है।
इस तरह से बिहार में महागठबंधन का कुनबा थोड़ा बड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि राज्य में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। आरजेडी सबसे अधिक 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं। पांच सीटों पर लेफ्ट अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव की पार्टी राजद इस वक्त से सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। इतना ही नहीं सीट शेयरिंग के मामले में लालू यादव का दखल सबसे ज्यादा देखने को मिला और उन्होंने अपने हिसाब से सहयोगियों को सीट दी है।
वहीं पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। इस सीट पर राजद ने पहले ही अपना उम्मीदवार उतार रखा है जबकि पप्पू यादव ने भी कल नामांकन कर डाला है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है जबकि कांग्रेस ने उनसे नामांकन वापस लेने के लिए बोला है लेकिन वो इसके लिए किसी भी तरह से तैयार नहीं है।