जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में सोशल मीडिया की दिग्गज गूगल 33737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। आरआईएल के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में बुधवार को इसकी घोषणा की।
रिलायंस इंडस्ट्री की ऐनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए। उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है।
ये भी पढ़े: CM शिवराज सिंह चौहान ने बताया- एमपी में लॉकडाउन होगा या नहीं
ये भी पढ़े: इस किरदार में लोगों को पसंद आ रही विद्या
मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल और जियो साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
बैठक से पहले कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबार में आरआईएल का शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत होकर 2000 रुपए के करीब पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को शेयर 1917 रुपए पर बंद हुआ था। 23 मार्च को 52 हफ्तों के लो 867 रुपए से शेयर में करीब 125 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यह तेजी 4 महीनों से भी समय में आई है। आइए जानते हैं एजीएम की खास बातें
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि लॉन्च के कुछ दिनों बात दी ही जियोमीट 5 मिनियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। यह भारत का पहला क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप है।
ये भी पढ़े: जमीन के बाद अब इतिहास पर नेपाल की दावेदारी
ये भी पढ़े: वह तस्वीर खींचने आया तो लाश बोली…
अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब सच्चे मायनों में कर्जमुक्त कंपनी बन गई है। अंबानी के मुताबिक, इस लक्ष्य को मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही हासिल कर लिया गया। रिलायंस प्रमुख ने कहा कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान में मदद करेंगे।
अंबानी ने जियो प्लैटफॉर्म में गूगल की भागीदारी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। अंबानी ने विश्वास जताया कि कोरोना संकट के बीच भारत और दुनिया तेजी से तरक्की करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल अपने साथ कई संभावनाएं भी लाता है।
मुकेश अंबनी ने बाताया कि रिलायंस देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी भी है। यह रकम में करीब 69,372 करोड़ रुपए है। पिछली बार रिलायंस ने आठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इनकम टैक्स का भुगतान किया है।
अंबानी ने कहा कि कंपनी में तकनीक और वित्तीय क्षेत्र के जाने-माने निवेशकों ने निवेश किया है। इनमें सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और टीपीजी शामिल हैं।
ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों ने बताया कि आखिर क्यों बढ़ रही साइबेरिया में गर्मी
ये भी पढ़े: अब राष्ट्रपति भवन और राजभवनों में ठिकाना तलाशने लगा है कोरोना
रिलायंस एक शून्य कर्ज वाली कंपनी बन गई
रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में आधा अरब मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा। जियो ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है। उन्होंने बताया कि जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है।
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘आरआईएल ने मौजूदा ईंधन खुदरा व्यापार में बीपी के साथ अपनी जेवी पूरी की है। बीपी ने जेवी में 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 7,629 करोड़ रुपए निवेश किए हैं।’
रिलायंस अब एक शून्य कर्ज वाली कंपनी बन गई है। मुकेश अंबानी ने कहा कि मार्च 2021 के लक्ष्य से काफी पहले ही हो गया है। कंपनी एक मजबूत बैलेंस शीट रखती है, जो जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ की योजनाओं को सपोर्ट करेगी।
अंबानी ने कहा कि, ‘RIL ने राइट्स इश्यू और जियो प्लेटफॉर्म्स से आए निवेश और बीपी द्वारा किए गए निवेश के जरिए कुल 2,12,809 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जो वित्त वर्ष 2019-20 के आखिर के कुल कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपए से ज्यादा है।’
ये भी पढ़े: गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?
ये भी पढ़े: परिणाम जारी करते ही क्रैश हुई सीबीएससी की वेबसाइट
JioTV+ को लेकर ऐलान
आकाश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करते हुए JioTV+ को पेश किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि JioTV+ में विश्व की 12 अग्रणी ओटीटी कंपनियों के कंटेंट उपलब्ध होंगे, जिनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वूट, SonyLiv, जी5, जियो सिनेमा, जियो सावन, यूट्यूब और कई अन्य एप्स शामिल हैं।
आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने कहा कि सेट टॉप बॉक्स के जियो एप स्टोर के जरिए कोई भी ग्राहक विभिन्न प्रकार के एप्स जैसे एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, कूकिंग, योग, गेमिंग, धर्म आदि का इस्तेमाल कर सकता है।
Jio TV+ के साथ ही आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी ओटीटी पर कुछ भी देख सकते हैं। इसके साथ ही एजीएम में जियो ग्लास लॉन्च किया गया। इस ग्लास का वजन सिर्फ 75 ग्राम है, जो एक केबल से जुड़ा होगा। इस ग्लास में अभी 25 एप्स हैं। आगे इसमें कई दूसरे एप जोड़े जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: परिणाम जारी करते ही क्रैश हुई सीबीएससी की वेबसाइट
ये भी पढ़े: बीजेपी में नहीं जा रहा हूं, अभी भी कांग्रेसी हूं’
एक लाख पीपीई किट और एन95 मास्क बनाए
नीता अंबानी ने बताया कि भारत में कोरोना संक्रमण शुरू होते ही पीपीई किट का बड़ा संकट पैदा हो गया था। इसके लिए रिकॉर्ड वक्त में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई गई। इससे प्रतिदिन एक लाख पीपीई किट और एन95 मास्क बनाए जा सकें। इतना ही नहीं, रिलायंस इमर्जेंसी सर्विस में लगी गाड़ियों के लिए देशभर में मुफ्त ईंधन भी उपलब्ध करा रही है।
रिलायंस रिटेल की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी ग्रॉसरी बिजनेस को बढ़ाने की मुख्य रणनीति किसानों को जोड़ना और नए उत्पादों को घरों तक पहुंचाना है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और साथ ही उत्पादकता में भी इजाफा होगा।
लॉकडाउन के दौरान रिलायंस ने वैश्विक बाजारों की अपनी समझ का लाभ उठाया है और मात्र दो हफ्तों में पेट्रोकेमिकल और ईंधन निर्यात को 2.5 गुना बढ़ा दिया है। साथ ही अंबानी ने कहा कि, ‘हमने भारत का पहला ब्यूटाइल रबर प्लांट भी शुरू किया है, जिससे हम ब्यूटाइल रबड़ के दुनिया के शीर्ष दस उत्पादकों में शामिल हो गए हैं।’
ये भी पढ़े: राहुल के निशाने पर फिर मोदी सरकार, बोले- फेल हो रही वैश्विक रणनीति
ये भी पढ़े: करोड़ों की कमाई करने वाले विकास दुबे ने कितना दिया इनकम टैक्स ?