Wednesday - 30 October 2024 - 6:24 AM

कोरोना काल में हर मिनट मुकेश अंबानी ने की 1.5 करोड़ रुपए की कमाई

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचाया है। कोरोना महामारी ने दुनिया के अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्था को जोर का झटका दिया। कोरोना काल में आम लोगों से लेकर छोटे-मझोले व्यवसायियों की कमर टूट गई। लेकिन इस कोरोना संकट में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने जमकर कमाई की।

कोरोना काल में जहां कई कारोबार डूब गए, करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगातार इजाफा होता रहा।

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि अंबानी ने कोरोना काल में हर मिनट में डेढ़ करोड़ रुपए कमाए।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने तालाबंदी के दौरान हरेक घंटे में 90 करोड़ रुपए की कमाई की। यानी प्रत्येक मिनट में 1.5 करोड़ रुपए उनके बटुए में जमा हुए।

यह भी पढ़ें : क्या जितिन का जाना सचमुच कांग्रेस को है बड़ा झटका

यह भी पढ़ें : अमरिन्दर बने रहेगे अभी कैप्टन लेकिन सिद्दू को TEAM में जगह नहीं !

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जब बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही थी कि तो मुकेश अंबानी रिलायंस जियो की हिस्सेदारी बेचने में लगे हुए थे।

उस दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी ने करीब एक दर्जन विदेशी कंपनियों के साथ डील की थी, जिसमें फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इसकी वजह से रिलायंस कर्जमुक्त हो गई थी और उसके शेयरों में बेमिसाल तेजी भी देखने को मिली थी।

कितनी हुई मुकेश अंबानी की सम्पत्ति

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 84.3 बिलियन डॉलर हैं। वो एशिया के सबसे अमीर आदमी होने के साथ- साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 12 वें पायदान पर हैं।

हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने चीन के अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी है। उनके पास कुल सम्पत्ति 77 बिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें : VIDEO : इस शख्स ने एक नहीं कर डाली 37 वीं शादी, देखें खूबसूरत दुल्हन

यह भी पढ़ें :  वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद युवक पहुँच गया इमरजेंसी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com