जुबिली न्यूज़ डेस्क
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक और सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। कंपनी के डिजिटल विंग यानी जियो प्लेटफ़ॉर्मस में आए ताजा वैश्विक निवेश एवं कंपनी के शेयर के भाव के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण अंबानी की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है।
इसके साथ ही फोर्ब्स की अरबपतियों की रियल टाइम सूची में अंबानी 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। Bloomberg Billionaires Index में भी वह नौवें स्थान पर हैं। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजी में सोमवार को 150 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई। रुपये में बात की जाए तो रिलांयस की बाजार पूंजी 11.22 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई।
रिलायंस के शेयर का भाव बढ़ा
इस वजह से रिलायंस के शेयर का भाव सोमवार को बीएसई पर बढ़कर 1804 रुपये तक पहुंच गया जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही उनकी संपत्ति 4.18 अरब डॉलर करीब 36,500 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके बाद उनकी नेटवर्थ संपत्ति बढ़कर 64.5 अरब डॉलर (करीब 4,90,800 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.18 अरब डॉलर ज्यादा है।
ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश में चीन की कम्पनी ने निकाले 62 भारतीय मजदूर
ये भी पढ़े : कोरोना राहत पैकेज में संशोधन चाहते हैं MSME समूह, PM को लिखा पत्र
ये भी पढ़े : भारत-चीन सीमा विवाद : मोदी के बयान पर मचा घमासान
फ्रांस की फ्रैंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स को छोड़ा पीछे
दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स बनने के बाद अंबानी ने इस मामले में अमेरिका के ओरेकल कॉर्प के लैरी एलिसन और फ्रांस की फ्रैंकोईस बेटेनकोर्ट मेयर्स को पीछे छोड़ दिया। साथ ही वह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में जगह बनाने वाले एशिया के एकमात्र शख्स हैं।
लगातार हासिल कर रहे सफलता
एक तरफ जहां कोरोना की वजह से देश की आर्थिक हालत कमजूर हो गयी वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी लगातार सफलता की सीढियां चढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो महीने के अंदर रिलायंस जियो को कुल 11 निवेश मिले हैं। ताजा वैश्विक निवेश और कंपनी के शेयर के भाव के रिकॉर्ड उछाल से मुकेश अंबानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी है।
अंबानी के नेतृत्व में समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले कुछ हफ्तों में ही 1.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है। कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे ये लक्ष्य जून 2020 में ही मिल गया है और कंपनी कर्जमुक्त हो गई।