Sunday - 3 November 2024 - 8:55 PM

एक और पायदान ऊपर पहुंचे मुकेश अंबानी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सितारे बुलंद है। अभी कुछ दिनों पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया। और अब मुकेश अंबानी चौथे सबसे रईस इन्सान बन गए है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार अब मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गयी हैं । और इसी के साथ ही मुकेश अम्बानी चौथे पायदान पर आ गये हैं। इस मामलें में अब मुकेश अंबानी फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं। हालांकि, दोनों की संपत्ति में अब भी काफी अंतर है।

मुकेश अंबानी से आगे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं। जोकि अभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर रहे बिल गेट्स दूसरे स्थान पर और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं। ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पीछे किया है।अब उनकी रैंकिंग 5वीं है।

ये भी पढ़े : गुजरात : कोविड अस्पताल में आग लगने के दो दिन बाद भी एफआईआर नहीं

ये भी पढ़े : दिग्विजय सिंह और उनके भाई पर कांग्रेस पार्टी के MLA का बड़ा हमला

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स अरबपतियों की रियल टाइम संपत्ति का आंकलन करता है। इसके द्वारा जारी किये आंकडें स्थाई नहीं होते हैं, दुनियाभर में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से बदलाव होता रहता है।

मुकेश अम्बानी की बढ़ रही सम्पत्ति के पीछे रिलायंस जियो में वैश्विक स्तर पर लगातार निवेश होना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी का शेयर इस समय 2100 रुपये से ज्यादा है तो वहीं मार्केट कैप भी 14 लाख करोड़ को पार कर चुका है। यह पहली भारतीय कंपनी है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com