स्पेशल डेस्क
पटना। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कई लोग लोग परेशान है और बेमौत मरने पर मजबूर है। प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार कितनी गम्भीर ये अब किसी से छुपा नहीं है। सरकारी मदद की आस में प्रवासी मजदूर तड़प रहे हैं और उनको पूछने वाला कोई नहीं है।
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई तस्वीर आपको खून के आंसू रूला देगी। प्रवासी मजदूरों को लेकर एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर को देखकर रोने पर मजबूर है।
दरअसल इस तस्वीर में देखा जा सकता है। एक बेबस और मजबूर मां भीषण गर्मी और भूख से ही स्टेशन पर दम तोड़ दिया और बच्चा इस मां को जगा रहा है और शायद उसे लग रहा है कि उसकी मां सो गई है लेकिन सच यह है कि मां इस दुनिया से चल बसी है।
पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। कोरोनावायरस और लॉकडाउन अगर किसी को सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वो केवल प्रवासी मजदूर। तस्वीर पर गौर करें तो बच्चा कफन को हटाकर मां को जगाना चाहता है।
इस घटना से सभी लोग दुखी है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो शेयार किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है। महिला जमीन पर पड़ी है और कपड़े से उसको ढक़ा गया है लेकिन मासूम बच्चा कफन को उठा रहा है और अपनी मां को जगाना चाहता है। इतना ही नहीं बच्चा कफन से खेलता भी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ?
ये भी पढ़े: -5 फीसदी रहेगी इस साल भारत की आर्थिक विकास दर
कहा जा रहा है कि महिला की मौत गर्मी और भूख से हो गई। महिला अपने बच्चे के साथ श्रमिक ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंची थी। उधर इस घटना के दौरान एक ढाई साल के बच्चे की मौत भूख और प्यास से हो गई। परिजन ने बताया कि ढाई साल के बच्चे की भी मौत भीषण गर्मी के कारण और ट्रेन में खाना-पानी नही मिलने के कारण बच्चे की हालत काफी बिगड़ गई और उसने स्टेशन पर ही दम तोड़ दिया। मां को दूध नहीं उतरा, जिससे कि वो बच्चे को दूध भी नहीं पिला सकी।
बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन दृश्य रूह को काँपा देगी ।
माँ की मौत गुजरात से चली ट्रेन में भूख से हो गई। बच्चों को पता ही की माँ अब नही रही ।बार-बार माँ को उठाने का प्रयास कर रहे है ।कौन जिम्मेदार है इस हत्या का? pic.twitter.com/9xFi7uqC1R
— INCBihar (@INCBihar) May 27, 2020
यह भी पढ़ें : टिड्डी हमला : संकट में खरीफ फसल की बुआई!
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन इफेक्ट : भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा उबर
कुल मिलाकर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार लॉकडाउन के भरोसे हैं लेकिन इस दौरान प्रवासी मजदूरों की परेशानी अब भी सरकार को नजर नहीं आ रही है। प्रवासी मजदूर अब भी पैदल चल रहे हैं और सडक़ हादसे के शिकार हो रहे हैं। रेल की पटरियों के किनारो मजदूरों की लम्बी कतार अब भी देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब प्रवासी मजदूरों को लेकर इस तरह की फोटों वायरल न हो रही हो। सरकार के दावे सब फेल हो रहे हैं।