जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति भवन में आज शाम को होने वाले एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेश के राष्ट्राध्यक्षों का दिल्ली आना शुरू हो चुका है. शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारत पहुंचने के बाद आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू दिल्ली पहुंचे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू का प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सचिव (पश्चिम) पवन कपूर उन्हें लेने पहुंचे. भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और क़रीबी पड़ोसी हैं.”
मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्ते बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उनका चुनाव प्रचार भी भारत विरोध पर केंद्रित था. अब उनके भारत आने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई गर्माहट आने की उम्मीद जताई जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें, शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी की तरफ से नए सांसदों को उनके आवास पर चाय पीने का न्योता दिया गया है. इसी कड़ी में मनोहर लाल खट्टर को भी चाय पर बुलाया गया है. हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा या फिर कोई और बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.