Monday - 31 March 2025 - 8:59 AM

धोनी और द्रविड़ का ये खास Video आपने देखा क्या ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अब तक का सफर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, जब राजस्थान रॉयल्स ने उसे 6 रनों के करीबी अंतर से पराजित किया।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन फीका रहा, जहां वे 11 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, मैच के बाद धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ का है। हाल के दिनों में राहुल द्रविड़ की व्हीलचेयर या बैसाखी के सहारे चलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इसी बीच, मैच के बाद धोनी ने द्रविड़ से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया।

धोनी की यह दरियादिली और सज्जनता लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फैंस इस वीडियो को शेयर करते हुए धोनी की खेल भावना और उनकी सम्मान देने की आदत की सराहना कर रहे हैं। भले ही माही इस मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन मैदान के बाहर उनका यह अंदाज दिल जीतने वाला साबित हुआ।

बता दे कि नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की तूफानी पारियों के बाद वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह रन से पराजित किया।

इसी के साथ आईपीएल के इस सत्र में आरआर ने तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। आरआर के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में रचिन रविंद्र (शून्य) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बार वानिंदु हसरंगा और अन्य की कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com