स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। 38 साल के माही के लिए ये विश्व कप आखिरी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक विश्व कप के बाद माही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
1983 विश्व कप के बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में जीता था लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया विश्व कप नहीं जीत सकी है। इस बार माही के लिए आखिरी मौका है लेकिन वो इस बार कप्तान नहीं है।
https://twitter.com/ssvasan91/status/1130377043961499648
विराट कोहली चाहते हैं कि माही को जीत का तोहफा देकर उनकी शानदार विदायी कराये। ऐसे में माही ने भी अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में लिखा है कि मैं आपकों अपने खास सीक्रेट के बारे में बताने जा रहा हूं।
बचपन से ही मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है, आज मैं आपको अपनी कुछ पेंटिंग दिखाऊंगा। मुझे उम्मीद है, कि ये आपकों पसंद आयेंगी। मैं रिटायरमेंट के बाद अपने इस शौक को पूरा करूंगा और इसे समय दूंगा। अब देखना होगा कि माही विश्व कप के बाद संन्यास लेते है या फिर नहीं।